भारत ने सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 566 रन (घो.) बनाने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक 31 रनों के कुल योग पर वेस्टइंडीज का एक विकेट झटक लिया है. टीम इंडिया के इस बड़े स्कोर में कप्तान कोहली के दोहरे शतक और अश्विन की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा.
2/6
इस मुकाबले में टीम इंडिया के इस प्रदर्शन का श्रेय विराट कोहली के दोहरे शतक को जा रहा है लेकिन इस मैच में अश्विन रूपी एक और स्टार ने अपनी पावर दिखाई है.
3/6
जी हां विराट जहां कल भारत के लिए पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने विदेशी सरज़मीं पर पहला दोहरा शतक लगाया है. लेकिन अश्विन ने भी एक बड़े स्कोर की बराबरी कर ली.
4/6
अश्विन ने कल सचिन की पीछे छोड़ दिया है. जी हां अश्विन ने कल जैसे ही शतक लगाया तो वो 3 शतकों के साथ सचिन से आगे निकल गए. हालांकि सचिन ने भी 3 शतक लगाए हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए 21 मैचों का सहारा लिया था जबकि अश्विन ने 6 मैचों में ये कमाल कर दिया.
5/6
इसके साथ ही अश्विन ने नवजोत सिंह सिद्धू, दिलीप सरदेसाई, चंदू बोर्डे, महिंदर अमरनाथ जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है.
6/6
इतना ही नहीं अश्विन ने राहुल द्रविड़ को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ औसत के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अश्विन ने विंडीज़ के खिलाफ 65 के औसत से 388 रन बनाए हैं जबकि द्रविड़ ने 63.80 के औसत से बल्लबाज़ी की है.