भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (83-7) की बेहतरीन फिरकी की मदद से सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविवार को वेस्टइंडीज को एक पारी और 92 रनों से हरा दिया.
2/7
इस मुकाबले में जीत दर्जकर टीम इंडिया ने एशिया से बाहर सबसे बड़ी जीत भी अपने नाम की और इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आर अश्विन के नाम तो कमाल का रिकॉर्ड दर्ज होना ही था.
3/7
जी हां आर अश्विन वर्ल्ड क्रिकेट में एक टेस्ट में शतक और 7 विकेट लेने वाले दुनिया के मात्र तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
4/7
अश्विन ने इस टेस्ट में पहली पारी में शतक लगाया था जिसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए.
5/7
जिन तीन खिलाड़ियों ने एक टेस्ट में शतक या 7 विकेट लिए हैं उनमें सबसे पहले ये कमाल ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रॉगरी ने किया था, ग्रॉगरी ने साल 1921 में शतक और 7 विकेट लिए थे.
6/7
जैक के बाद इंग्लैंड के दिग्गज इयान ब़ॉथम ने साल 1978 और 1980 में दो बार ये कारनामा कर दिखाया था.
7/7
लेकिन 1980 के पूरे 36 साल बाद अश्विन ने ये कारनामा कर दिखाया है.