RECORD: 139 सालों के क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं बना ऐसा रिकॉर्ड
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच हाल ही में खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में पहले दोनों टेस्ट गंवाने के बाद तीसरे टेस्ट वेस्टइंडीज़ की टीम ने अच्छी जीत हासिल की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज़ की टीम ने आसानी से मुकाबले को आखिरी दिन 5 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज़ के ओपनर बल्लेबाज़ क्रेग ब्रैथवेट ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता.
इसके साथ ही ब्रैथवेट ने टेस्ट क्रिकेट का पिछले 139 सालों के इतिहास को भी बदल कर रख दिया.
क्रेग ब्रैथवेट टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी रहे जो बतौर ओपनर बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में नाबाद रहे हों. उनसे पहले क्रिकेट जगत के किसी भी बल्लेबाज़ ने ये कारनामा नहीं किया.
ब्रैथवेट ने इस टेस्ट की पहली पारी में नाबाद शतक और दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज़ के लिए कुल 34 टेस्ट मुकाबलो में 2214 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतक भी जमाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -