तमाम भारतीयों कप्तानों से आगे निकल विराट ने बनाया RECORD
कप्तान विराट कोहली (नाबाद 151) और चेतेश्वर पुजारा (119) की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिती मजबूत कर ली है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए. पहले दिन स्टम्प्स तक कोहली के साथ रविचन्द्रन अश्विन एक रन बनाकर विकेट पर टिके हुए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने पसंदीदा मैदान पर अपना 50वां मैच खेलने उतरे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए टीम को मजबूती प्रदान की. वह अभी तक 241 गेंदो का सामना करते हुए 15 चौके चुके हैं. कोहली इस मैदान पर खेल के सभी प्रारुपों में पिछले पांच मैचों में सभी में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं.
इसके साथ ही कप्तान कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो गावस्कर से लेकर धोनी तक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
उनके अलावा ऐसा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में कोई भी अन्य कप्तान नहीं कर पाया.
आज विशाखापट्टनम टेस्ट के दूसरे भारतीय फैंस की उम्मीद होगी कि वो अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -