भारतीय टीम ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में चौथे दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्षपूर्ण रही चार टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला पर मेजबान टीम ने 2-1 से अपना कब्जा जमााया. इस श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुआ था.
2/5
पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी और इसके बाद बेंगलुरु में हुए दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने जीता था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच मैच का स्कोर 1-1 से ड्रॉ हुआ था.
3/5
लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर घरेलू मैदान पर 45 साल बाद 4 या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज़ में कमबैक करते हुए जीत हासिल की है.
4/5
इससे पहले साल 1972/73 के घरेलू सीज़न में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज़ अपने नाम की थी.
5/5
1972 से लेकर 2017 के कार्यकाल के बीच भारतीय टीम कभी भी घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट हारने के बाद वापसी करते हुए सीरीज़ जीत नहीं कर पाई है.