RECORD: एक मैच में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ बने श्रेयस अय्यर
मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर (96) की एकतरफा बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के 10वें सीज़न के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को गुजरात लायंस के 196 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर शानदार जीत दर्ज की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक समय दिल्ली की जीत बेहद मुश्किल लग रही थी लेकिन विकेटों से गिरते सिलसिले के बीच अय्यर विकेट के एक छोर पर खड़े और अपनी टीम को जीत दिला ले गए.
हालांकि अंतिम ओवर में अय्यर के आउट होने के बाद मैच रोमांचक हो गया था. बासिल थंपी ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर अय्यर को बोल्ड किया. आखिरी ओवर में दिल्ली को नौ रन चाहिए थे. पहली गेंद पर अय्यर ने दो रन लिए लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए. दिल्ली को चार गेंदों में सात रनों की दरकार थी. अय्यर के बाद आए अमित मिश्रा (नाबाद 8) ने दो लगातार चौके मार दिल्ली को जीत दिलाई.
लेकिन इस पारी के असली हीरो रहे श्रेयस अय्यर, जिन्होंने अपनी इस पारी के साथ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. श्रेयस ने दिल्ली के लिए आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा 15 चौके लगाने के डी कॉक के रिकॉर्ड की बराबरी की.
अब से पहले ये रिकॉर्ड क्विंटन डी कॉक के नाम था जिन्होंने पिछले साल ही बेंगलोर के खिलाफ 15 चौके लगाए थे.
दिल्ली के लिए सहवाग से लेकर गंभीर और युवराज जैसे स्टार बल्लेबाज़ खेले हैं लेकिन कोई भी एक पारी में इतने चौके नहीं लगा पाया.
दिल्ली की टीम इस सीज़न आईपीएल के प्लेऑफ्स से पहले ही बाहर हो चुकी है. उन्होंने इस सत्र आईपीएल में 12 में से 5 मुकाबले जीती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -