RECORD: हार के बावजूद 'बड़ा' रिकॉर्ड बना गई मुंबई इंडियंस
रनों की बरसात के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 51वें मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस को सात रनों से हराते हुए अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. सभी तस्वीरें सौजन्य: IPL(BCCI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने रिद्धिमान साहा (93) की अगुवाई में बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 230 रन बनाते हुए मुंबई को जीत के लिए विशाल चुनौती दी थी, लेकिन मुंबई अपने घर में इस विशाल लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 223 रन ही बना सकी.
भले ही मुंबई की टीम इस मुकाबले को जीत नहीं सकी लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
मुंबई की टीम ने 230 रनों के जवाब में 223 रन बनाए. इससे पहले साल 2010 में राजस्थान की टीम ने भी चेन्नई के खिलाफ 223 रन ही बनाए थे.
जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी राजस्थान की टीम ही है. डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने साल 2008 में 217 रन भी बनाए हैं.
लेकिन अब लिस्ट में टॉप पर मुंबई की टीम आ गई है.
पंजाब के लिए ये जीत बेहद अहम है क्योंकि अब भी वो प्लेऑफ्स में पहुंचने की दावेदार है. जबकि मुंबई की टीम पहले प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -