गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बाद शाकिब अल हसन (114) और महमुदुल्लाह (नाबाद 102) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने गुरुवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हैरान करते हुए पांच विकेट से मात दी.
2/7
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बंग्लादेशी गेंदबाजों के आगे खुलकर नहीं खेल पाए और 266 रनों का ही लक्ष्य रख सके. इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने बेहद खराब शुरुआत के बाद भी 47.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
3/7
लेकिन जितना आसान ये पढ़ने में है उतना आसान बांग्लादेश के लिए ये जीत हासिल करना नहीं रहा, इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने महज़ 33 रन के स्कोर पर अपने पहले 4 विकेट गंवा दिए थे.
4/7
जिसके बाद शाकिब उल हसन और महमुदुल्लाह के बीच पांचवें विकेट के लिए 224 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने मैच बांग्लादेश की झोली में डाल दिया.
5/7
लेकिन इस मुकाबले में 33 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद 250 रनों से बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड भी बन गया. इससे पहले वर्ल्ड क्रिकेट की कोई भी टीम 33 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद 250 या उससे ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है.
6/7
इससे पहले साल 2005 में 36 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 250 से ज्यादा रन हासिल किए थे.
7/7
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में न्यूज़ीलैंड पर जीत के साथ बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खुल गए हैं. जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.