RECORD: 6 गेंदों में 4 विकेट लेकर नैथन लायन ने बना दिए कई रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबुधाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नैथन लायन ने कमाल कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन लायन की फिरकी गेंदों को समझने में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फेल हो गए.
आखिरी अपडेट मिलने तक लायन ने लंच से पहले ही मेज़बान टीम के चार विकेट चटका लिए हैं और कई बड़े रिकॉर्ड भी बना लिए.
लायन ने महज़ 6 गेंदों के अंदर चार पाकिस्तान बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिला दी.
5 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने हफीज़ के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद लायन ने 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर पहले अज़हर अली(15 रन) को कॉट एंड बोल किया.
इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने हारिस सोहेल को तो खाता भी नहीं खोलने दिया. 20वें ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान 57/3 हो चुका था.
इसके बाद 22वां ओवर लेकर आए लायन ने यहां भी आग उगल दी. उन्होंने ओवर की दूसरी और चौथी गेंदों पर भी लगातार दो विकेट चटकाकर पाकिस्तान की कमर ही तोड़ दी.
पहले लायन ने असद शफीक को 0 पर आउट कर वापसी का रास्ता दिखाया. इसके बाद उन्होंने बाबर आज़म(0 रन) को भी बोल्ड कर पाकिस्तान को पस्त कर दिया.
इन 4 विकेटों के साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज़ बन गए हैं, उन्होंने मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ा.
वहीं ओवर-ऑल लिस्ट में 314 विकेटों के साथ उन्होंने ज़हीर खान को भी पीछे छोड़ दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -