RECORD India vs Australia: 43 साल बाद किसी भारतीय गेंदबाज़ ने खर्च किए इतने रन
शॉन मार्श के शतक(131 रन) और ग्लेन मैक्सवेल(48 रन) की आतिशी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रख दिया है. एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज़ों ने अपने कप्तान के पहले बल्लेबाज़ी के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने पहले मुकाबले की तरह ही लगातार साझेदारियां बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
लेकिन आज टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज पर सभी की नज़रें थीं कि वो देश के लिए कुछ कमाल करके दिखाएंगे लेकिन उन्होंने ऐसा प्रदर्शन कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
मोहम्मद सिराज ने आज इतने रन लुटाए जो पिछले 43 सालों के इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज़ ने नहीं लुटाए. सिराज ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 76 रन दिए जो कि भारत के लिए डेब्यू मैच में दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है.
उनके अलावा इस लिस्ट में पहले नंबर पर अब भी कर्सन घिवरी बने हुए है, जिन्होंने साल 1975 में लॉर्ड्स के मैदान पर 11 ओवरों में 83 रन खर्च किए थे.
वहीं तीसरे नंबर पर सबसे अधिक रन खर्चने का रिकॉर्ड अमित भंडारी के नाम है, जिनका डेब्यू साल 2000 में हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -