मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को हुए एकतरफा दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हराकर चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
सभी तस्वीरें सौजन्य: IPL(BCCI)
2/8
फाइनल मुकाबला रविवार को बेंगलुरू में होगा. फाइनल में मुम्बई के सामने होगी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम, जिसने पहले क्वालीफायर में उसे हराते हुए पहली बार इस लीग के फाइनल में कदम रखा है.
3/8
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी. उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को जायज ठहराया और कोलकाता को 18.5 ओवरों में 107 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद 14.3 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
4/8
इस जीत में रोहित शर्मा के बल्ले से कुल 26 रन निकले. जिसके साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
5/8
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए 3000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
6/8
उनके बाद इस लिस्ट में अंबाती रायडू आते हैं जिन्होंने कुल 2404 रन बनाए हैं.
7/8
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लिजेंड सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलते हुए 2334 रन बनाए हैं.
8/8
वहीं चौथा पायदान पर मौजूदा टीम के स्टार कीरोन पोलार्ड इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 2327 रन बनाए हैं.