RECORD: सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बने मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को मैक्लेरेने पार्क मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन शुरुआत में ही टॉस जीतकर उनका ये फैसला गलता होता दिख रही है. मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए पारी के पहले तीन ओवरों में ही न्यूज़ीलैंड के दोनों ओपनर्स को बोल्ड कर भारत को शानदार शुरुआत दिला दी है.
शमी आज बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे हैं और उन्होंने ये दोनों विकेट अपनी पहली नौ गेंदों में ही झटक लिए. पहले ओवर में उन्होंने मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड कर बाहर भेजा. वहीं दूसरे ओवर में उन्होंने कॉलिन मुनरो को भी जमने का मौका नहीं दिया.
इसके साथ ही शमी ने वो इतिहास रच दिया जो कोई और भारतीय गेंदबाज़ नहीं कर पाया. जी हां, वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ी से यानि सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
उन्होंने अपने कुल 56वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की. इससे पहले सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम था. जिन्होंने 59 मैचों में ये कारनामा किया था.
वहीं इस लिस्ट में 65 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर ज़हीर, 67 मैचों के साथ चौथे नंबर पर अगरकर और 68 मैचों के साथ पांचवे नंबर पर जवागल श्रीनाथ मौजूद हैं.
आखिरी अपडेट मिलने तक न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 34 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -