RECORD: इस गेंदबाज़ ने लुटाए आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन
अंतिम दो ओवरों में गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से आरसीबी की इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 11 में उम्मीदें ज़िंदा हैं. बेहद रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस जीत के साथ आरसीबी की टीम अब आईपीएल सीज़न 11 के प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार बन गई है.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर बेंगलोर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इस सीजन में अभी तक सबसे मजबूत माना जाने वाला हैदरबाद का गेंदबाजी आक्रमण बेंगलोर के आगे पस्त दिखा. बेंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए.
हैदराबाद ने बेहद संघर्ष किया लेकिन वो पूरे ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी.
लेकिन हाई स्कोरिंग मुकाबले में दोनों टीमों के गेंदबाज़ों की खैर नहीं रही. इनमें एक गेंदबाज़ ऐसा भी रहा जिसने 11 सालों के आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
जी हां, सनराइज़र्स हैदराबाद के बासिल थम्पी ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में छह छक्के और पांच चौको के साथ बिना कोई विकेट लिए 70 रन लुटाए. जो कि एक पारी में किसी भी गेंदबाज़ का सर्वाधिक है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम था. जिन्होंने साल 2013 में चेन्नई के खिलाफ बिना कोई विकेट लिए 66 रन लुटा दिए थे.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ये रिकॉर्ड आयरलैंड के मैकआर्थी के नाम है, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में सर्वाधिक 69 रन लुटाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -