RECORD: आज ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच सचिन-विराट की लिस्ट में शामिल होंगे एमएस धोनी
जी हां, अगर आज धोनी सिर्फ 34 रन बनाते हैं तो फिर वो ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन इस इतिहास से पहले ही टीम इंडिया के लिए जो अच्छी खबर आई है वो ये है कि टीम इंडिया के दिग्गज एमएस धोनी फॉर्म में आ गए हैं और उन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत भी दिलाई.
इनफॉर्म धोनी आज टीम इंडिया की जीत से पहले एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जिसके बाद वो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा की बड़ी लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
वैसे भी धोनी इस सीरीज़ में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने अब तक सीरीज़ के दोनों मैचों में दो अर्धशतक जमा दिए हैं, ऐसे में उम्मीद है कि वो आज इस उपलब्धि के हासिल कर लेंगे.
विदेशी मैदानों में ऑस्ट्रेलिया के अलावा धोनी ने सिर्फ श्रीलंका में 1000 से अधिक रन बनाए हैं. अगर आज वो ये कारनामा करते हैं तो फिर वो ये इतिहास ऑस्ट्रेलिया में भी रच देंगे.
अब तक धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में खेली कुल 30 पारियों में 43.90 के औसत से 966 रन बनाए हैं.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऐतिहासक मैदान पर आज भारत और ऑस्ट्रे्लिया की टीमें ना सिर्फ वनडे सीरीज़ का बल्कि इस पूरे दौरे का आखिरी मुकाबला खेल रही है. 21 नवंबर से लगभग दो महीने तक चली इस सीरीज़ का अंत आज होने जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -