RECORD: सबसे तेजी से 5,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने शिखर धवन
न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को जारी पहले वनडे मैच में जहां भारतीय खिलाड़ियों ने मेजबान टीम पर दबदबा बना रखा है, वहीं वे नई उपलब्धियां भी हासिल कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां पहले न्यूज़ीलैंड टीम को 157 रनों पर समेटने में मोहम्मद शमी ने शानदार 3 विकेट चटकाए और 100 विकेट भी पूरे किए.
वहीं मैक्लीन पार्क मैदान पर जारी इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से मिले 158 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मेहमान टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन ने नई उपलब्धि अपने नाम की है.
धवन ने सबसे तेजी से वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है. वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं.
भारत के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के नाम पर है. उन्होंने 114 पारियों में इस मुकाम को छुआ, वहीं धवन ने 118 पारियों में 5,000 रन पूरे किए.
कोहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -