RECORD World Cup 2019 INDvPAK: 1975 से जारी विश्वकप में भारत ने पहली बार किया 'ऐसा'
आज क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ी जंग खेली रही है. आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफेर्ड मैदान पर ये मैच खेला जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज के इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी तो चुनी है लेकिन उनके लिए शुरुआत बेहद ही खराब हुई है.
रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने आखिरी अपडेट मिलने तक महज़ 18 ओवरों में ही 100 रन जोड़कर पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
हालांकि 100 रनों की साझेदारी के बाद आखिरी अपडेट मिलने तक केएल राहुल 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं, जबकि रोहित शर्मा 80 रनों के पार पहुंच गए हैं.
लेकिन आज जैसे ही इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 100 रन जोड़े वैसे ही टीम इंडिया ने एक ऐसा इतिहास रच दिया जो 1975 से चले आ रहे क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम ने कभी नहीं किया.
जी हां, आज रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 17.3 ओवर में 100 रनों की साझेदारी की. इसके साथ ही ये पहला मौका बन गया जब भारत की ओपनिंग जोड़ी ने लगातार दो मैचों में 100+ की साझेदारी की है.
पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 127 रन बनाए थे, हालांकि उस मैच में रोहित ने शिखर के साथ शतकीय साझेदारी निभाई थी.
इससे पहले 1975 से चले आ रहे विश्वकप इतिहास में कभी भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने लगातार दो मैचों में 100 से अधिक रन नहीं जोड़े हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -