R&F: टीम इंडिया की जीत में निकले कई दिलचस्प आंकड़े
भारतीय पारी के 11वें ओवर में शाकिब उल हसन ने जब रोहित का कैच छोड़ा तो वो 28 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे और उसके बाद रोहित ने अपना विस्फोटक रूप इख्तियार किया और रोहित ने अगली 27 गेंदों पर 62 रन जड़ डाले. साथ ही जब रोहित का कैच छूटा तब भारतीय टीम 63 गेंदों पर 4.95 के रनरेट से 52/3 बनाकर खेल रही थी लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने अगली 57 गेंदों पर 12 के रनरेट से 114 रन बना डाले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयुवराज, रोहित जैसे दिग्गज़ों के अलावा के युवा बल्लेबाज़ हार्दिक के नाम भी एक दिलचस्प रिकॉर्ड जुड़ गया. हार्दिक ने कल 172 के तूफानी स्ट्राईक रेट से 18 गेंदों पर 31 रन बनाए. जिसकी बदौलत 30 ज्यादा गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में सबसे तेज़ स्ट्राईक रेट के मामले में वो तीसरे नंबर पर शुमार हो गए हैं. हार्दिक ने अब तक अपने करियर में 166.66 के स्ट्राईक रेट से बल्लेबाज़ी की है.
बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी एक हैरान करने वाला फैक्ट सामने आया. कल कप्तान धोनी ने 5 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया जिसमें 4 गेंदबाज़ों ने अपने 4 ओवर के स्पेल में बराबर 23 रन दिए. जबकि सिर्फ जडेजा ने 25 रन लुटाए.
कल 1 विकेट चटकाने के साथ ही अश्विन के नाम एशिया कप में 15 विकेट हो गए हैं. जिसके साथ उन्होनें एशिया कप में कपिल देव के 15 विकेटों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
बांग्लादेश पर 45 रनों की बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप का शुभ आगाज़ कर दिया है. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, आशी, नेहरा और युवा स्टार हार्दिक पांड्या के धमाके से विजयी आगाज़ किया लेकिन इस मुकाबले में कुल दिसलचस्प आंकड़े और रिकॉर्ड्स भी देखे गए. आइये नज़र डालें मैच के इन दिलचस्प फैक्ट्स और आंकड़ों पर...
टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के 1000 रन क्लब में शामिल होने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज़ बने. युवराज सिंह ने अपने टी20 करियर की 41वीं पारी में ये उपल्बधि हासिल की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -