RECORDS & FACTS: विराट के 7 अजूबे और सचिन को सैल्यूट में छिपा राज़!
कल रात पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत में विराट कोहली ने 55 रनों की पारी खेल विरोधियों के हर मंसूबे पर बुरी तरह से पानी फेर दिया. जी हां इतना ही नहीं विराट की इस 55 रनों की पारी से इतने रिकॉर्ड और फैक्ट्स निकलकर सामने आए हैं जो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को गर्व महसूस करवाएंगे. साथ ही 9वीं तस्वीर में जो रिकॉर्ड आप पढ़ेंगे वो हर भारतीय के लिए एक दिलचस्प जानकारी होगी. आइये बिना देर करें पढ़ें कल के मुकाबले में विराट के 7 अजूबे!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड टी20 क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए अब विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. वो 379 रन बनाने वाले गेल से महज़ 4 रन पीछे हैं. कोहली ने 375 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं टी20 विश्वकप में रनों का पीछा करते हुए विराट का औसत अविश्वसनिय 187.50 का है.
कल लगाए गए मैच जिताऊ अर्धशतक के साथ विराट कोहली टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 अर्धशतकों के साथ इस लिस्ट में दिलशान के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं. जबकि 15-15 अर्धशतकों के साथ गेल और मैक्कलम टॉप पर हैं.
टी20 विश्वकप में कल विराट कोहली ने अपना चौथा मैन ऑफ द मैच खिताब जीता. इसके साथ ही विराट 4 मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने एबी डीविलियर्स, दिलशान और अफरीदी की लिस्ट में शामिल हो गए. वहीं गेल, जयावर्धने और वाटसन ने 5 मैन ऑफ द मैच खिताब जीते हैं.
जबकि टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के नाम 8 मैन ऑफ द मैच खिताब हो गए हैं जो कि सर्वाधिक शाहिद अफरीदी से 3 कम हैं.
टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए विराट ने 83.60 के औसत से 836 रन बनाए हैं. जो कि टी20 क्रिकेट में मैक्कलम, गुपटिल और वार्नर के बाद चौथे पायदान पर हैं. टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए टॉप-5 बल्लेबाज़ों में विराट का औसत सर्वाधिक(83.60) है.
विराट टी20 के मास्टर क्लास बैट्समैन हैं इसका अंदाज़ा आपको रनों का पीछा करते हुए उनका बल्लेबाज़ी औसत देखकर लग जाएगा. कोहली जहां टेस्ट में 70, वनडे में 83.97 से रन चेज़ करते हैं वहीं टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट 109.16 के औसत से रन बनाते हैं.
वहीं साल 2016 में अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में कोहली ने 90.11 के सर्वाधिक औसत से 811 रन बनाए हैं, जबकि उनसे आगे केवल आमला(893) और जो रूट(813) हैं.
साथ ही अब वर्ल्ड क्रिकेट के लिजेंड सचिन तेंदुलकर को लेकर जो रिकॉर्ड हम आपको बतानें जा रहे हैं वो आपको मौजूदा टीम इंडिया के हीरो विराट कोहली पर गर्व करने का और मौका देगा. जी हां कल रात मैन ऑफ द मैच अवार्ड विराट कोहली ने अर्धशतक लगाने के बाद सचिन को सैल्यूट किया था जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनको खूब तारीफ मिला. खुद विराट जब सचिन को सैल्यूट कर रहे होंगे तो उन्हें भी ये नहीं पता होगा कि उन्होनें इस पारी में सचिन के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कल रात का MOM अवार्ड पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप के मुकाबले में तीसरा मैन ऑफ द मैच अवार्ड था. जबकि सचिन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में 3 मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं. इस लिहाज़ से विराट ने सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -