एक्सप्लोरर
Richest Female Cricketers: दुनिया की सबसे अमीर विमेंस क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं स्मृति मंधाना, देखें टॉप 10 की लिस्ट
Women's Cricket: WPL में मिले करोड़ों के दाम के बाद कई महिला खिलाड़ियों की नेटवर्थ पूरी तरह से बदल जाएगी. WPL से पहले यानी अब तक 10 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स कौन-कौन हैं? यहां देखें...
![Women's Cricket: WPL में मिले करोड़ों के दाम के बाद कई महिला खिलाड़ियों की नेटवर्थ पूरी तरह से बदल जाएगी. WPL से पहले यानी अब तक 10 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स कौन-कौन हैं? यहां देखें...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/a59f8bbf9e668167b913041bcd82aff11676872624486300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एलिस पेरी (फाइल फोटो)
1/10
![ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं. इस खिलाड़ी की नेटवर्थ 14 मिलियर डॉलर (115 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. एलिस पैरी इंटरनेशनल लेवल पर 5000 से ज्यादा रन बना चुकी हैं और 300+ विकेट चटका चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880007ac8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं. इस खिलाड़ी की नेटवर्थ 14 मिलियर डॉलर (115 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. एलिस पैरी इंटरनेशनल लेवल पर 5000 से ज्यादा रन बना चुकी हैं और 300+ विकेट चटका चुकी हैं.
2/10
![ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग दूसरी सबसे अमीर महिला खिलाड़ी हैं. मेग की नेटवर्थ 9 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. मेग अब तक 8000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd922496.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग दूसरी सबसे अमीर महिला खिलाड़ी हैं. मेग की नेटवर्थ 9 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. मेग अब तक 8000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुकी हैं.
3/10
![इस लिस्ट में तीसरा स्थान पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का है. मिताली की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर (41 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. मिताली के नाम 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन दर्ज हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef65c27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में तीसरा स्थान पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का है. मिताली की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर (41 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. मिताली के नाम 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन दर्ज हैं.
4/10
![स्मृति मंधाना यहां चौथे नंबर पर हैं. मंधाना की नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़) से ज्यादा है. मंधाना अब तक 6 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/032b2cc936860b03048302d991c3498f42f69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्मृति मंधाना यहां चौथे नंबर पर हैं. मंधाना की नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़) से ज्यादा है. मंधाना अब तक 6 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुकी हैं.
5/10
![भारतीय कप्तान हरमनप्रीत यहां टॉप-5 में शामिल हैं. 6000 से ज्यादा रन और 70+ विकेट चटका चुकी हरमनप्रीत की नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर (25 करोड़ रुपए) से ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/18e2999891374a475d0687ca9f989d8321382.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत यहां टॉप-5 में शामिल हैं. 6000 से ज्यादा रन और 70+ विकेट चटका चुकी हरमनप्रीत की नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर (25 करोड़ रुपए) से ज्यादा है.
6/10
![इंग्लिश क्रिकेटर सारा टेलर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन दर्ज हैं. इनकी नेटवर्थ 2 मिलियन डॉलर (16 करोड़ रुपए) से ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566075b05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंग्लिश क्रिकेटर सारा टेलर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन दर्ज हैं. इनकी नेटवर्थ 2 मिलियन डॉलर (16 करोड़ रुपए) से ज्यादा है.
7/10
![ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हॉली फर्लिंग के नाम इंटरनेशनल लेवल पर महज 30 विकेट दर्ज है. लेकिन यह खिलाड़ी टॉप-10 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. फर्लिंग की नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपए) से ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf158d651.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हॉली फर्लिंग के नाम इंटरनेशनल लेवल पर महज 30 विकेट दर्ज है. लेकिन यह खिलाड़ी टॉप-10 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. फर्लिंग की नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपए) से ज्यादा है.
8/10
![पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर इसा गुहा की नेटवर्थ भी 1.5 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. इस खिलाड़ी ने साल 2001 से 2011 के बीच इंग्लैंड के लिए 113 मैचों में 148 विकेट चटकाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18761859.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर इसा गुहा की नेटवर्थ भी 1.5 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. इस खिलाड़ी ने साल 2001 से 2011 के बीच इंग्लैंड के लिए 113 मैचों में 148 विकेट चटकाए हैं.
9/10
![पूर्व पाक कप्तान सना मीर इस लिस्ट में 9वें पायदान पर हैं. इनकी नेटवर्थ 1.3 मिलियन डॉलर (11 करोड़) रुपए से ज्यादा है. सना के नाम 240+ विकेट और 2400+ रन दर्ज हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c31694e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूर्व पाक कप्तान सना मीर इस लिस्ट में 9वें पायदान पर हैं. इनकी नेटवर्थ 1.3 मिलियन डॉलर (11 करोड़) रुपए से ज्यादा है. सना के नाम 240+ विकेट और 2400+ रन दर्ज हैं.
10/10
![दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर डेन वान निकर्क की नेटवर्थ 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. इस खिलाड़ी ने अब तक 4000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/62bf1edb36141f114521ec4bb41755793bf61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर डेन वान निकर्क की नेटवर्थ 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. इस खिलाड़ी ने अब तक 4000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
Published at : 20 Feb 2023 11:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)