WORLD RECORD: सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल मैच में 5 कैच लपकने वाले विकेटकीपर बने रिषभ पंत
ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस लिया है. भारत ने मैच के दूसरे दिन रविवार का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 124 रनों के साथ किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के पास पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के ऊपर 292 रनों की बढ़त है. भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और फिर मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही पांच विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या की अगुआई में इंग्लैंड को 161 रनों पर ही ढेर कर 168 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी थी.
टीम इंडिया के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बीच डेब्यू करने उतरे रिषभ पंत ने भी अपने पहले टेस्ट में ही एक कमाल कर दिया.
रिषभ पंत एशिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट की अपनी पहली पारी में ही पांच कैच पकड़ लिए हों.
इतना ही नहीं वो अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सबसे कम उम्र में 5 कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के क्रिस रीड को पीछे छोड़ा जिन्होंने 20 साल 325 दिन की उम्र में ये कमाल किया था.
रिषभ पंत ने महज़ 20 साल 319 दिन की उम्र में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
टीम इंडिया इस समय मजबूत स्थिती में और क्रीज़ पर अभी चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -