Rishabh Pant Love Story: इस लड़की के लिए उर्वशी रौतेला को किया था ब्लॉक! जानिए किस पर फिदा है एजबेस्टन का हीरो
India Vs England: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाए. भारत की ओर से ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ा. पंत ने 111 गेंदों पर 146 रन रन बनाए. इस मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की लव स्टोर भी काफी फिल्मी है. 16 जनवरी 2019 को पंत ने एक लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं तुम्हें बस खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं.' यह तस्वीर इंटरनेट पर तेजी वायरल हो गई थी. इस तरह पंत ने अपने प्यार का इजहार किया था.
साल 2019 में ही ऋषभ पंत और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था. जिसके बाद इन दोनों की रिलेशनशिप की खबरें आई थीं. लेकिन इन खबरों को झूठा बताती उर्वशी ने ऋषभ के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत ने ईशा नेगी के लिए उर्वशी को ब्लाक तक कर दिया था.
ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अक्सर आईपीएल मैच के दौरान मैदान पर नजर आती हैं. आईपीएल 2022 में भी ईशा कई बार दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबलों में मैदान पर नजर आईं थी.
ईशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में जब ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था तो ईशा ने इंस्टाग्राम पर उन्हें बधाई दी थी.
ईशा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार वह इंटरप्रेनॉर और इंटीरियर डेकॉर डिजायनर हैं. हालांकि उनकी ऋषभ पंत से कब और कैसे मुलाकात हुई इस बात का अभी कोई भी खुलासा नहीं हुआ है.
ईशा ने अपनी पढ़ाई एमिटी यूनिवर्सिटी से की है. वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं, ऋषभ पंत भी उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
ईशा नेगी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. खूबसूरती में वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नही हैं. फैंस ईशा की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -