Roger Federer Love Story: 25 साल पहले अच्छे दोस्त थे फेडरर और मिर्का, सिडनी ओलंपिक से शुरू हो गई लव स्टोरी
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह चुके हैं. फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. वह दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक पुरुषों की एटीपी सिंगल्स रेटिंग में नंबर-1 पर रहने वाले शख्स भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफेडरर का करियर जितना चमकदार रहा है, उतनी ही दिलचस्प उनकी लव स्टोरी भी रही है. फेडरर की पत्नी मिर्का भी टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. दोनों 1997 में पहली बार मिले थे. दोनों साथ-साथ डबल्स मैच भी खेल चुके हैं.
फेडरर और मिर्का शुरुआत में तो अच्छे दोस्त थे लेकिन धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. सिडनी ओलंपिक 2000 में यह दोनों स्विट्जरलैंड की ओर से खेलने गए थे. इसी दौर में इनका लव स्टोरी शुरू हुई.
साल 2000 से शुरू हुई यह लव स्टोरी 9 साल की रिलेशनशिप के बाद शादी में बदल गई. फेडरर और मिर्का ने नौ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2009 में शादी की. दोनों अब चार बच्चों के माता-पिता हैं.
मिर्का का टेनिस करियर तो ज्यादा लंबा नहीं चल सका लेकिन वह अपने पति की हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम में अक्सर मौजूद रही हैं. खासकर हर ग्रैंड स्लैम फाइनल में मिर्का को टेनिस कोर्ट में देखा गया है.
करियर के आखिरी मैच में रोजर फेडरर अपनी पत्नी मिर्का से गले लगकर रोते हुए भी नजर आए थे. अपनी फेयरवेल स्पीच में भी उन्होंने मिर्का का खास जिक्र किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -