Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PHOTOS: जय शाह के बाद अब कौन बनेगा BCCI का नया सचिव? इन नामों को लेकर काफी तेज है चर्चा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बन चुके हैं. आईसीसी ने बीते मंगलवार (27 अगस्त) जय शाह के चेयरमैन बनने का एलान किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि उनकी जगह बीसीसीआई सचिव की पोस्ट पर कौन आएगा? आईसीसी में पद संभालने के लिए जय शाह को बीसीसीआई की पोस्ट छोड़नी पड़ेगी. तो आइए जानते हैं कि अब जय शाह की जगह किन लोगों के बीसीसीआई सचिव बनने की चर्चा तेज है.
अरुण धूमल: आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को बीसीसीआई के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. उनके पास बीसीसीआई के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है.
देवजीत सैकिया: बाकियों की तरह देवजीत सैकिया इतने मशहूर नहीं हैं. हालांकि देवजीत सैकिया का नाम बीसीसीआई सचिव बनने की लिस्ट में काफी आगे माना जा रहा है.
रोहन जेटली: दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली को भी बीसीसीआई सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. उनको लेकर भी खबरें काफी तेज हैं.
राजीव शुक्ला: बीसीसीआई से उपाध्यक्ष और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला का नाम भी सचिव पद के लिए चर्चाओं में हैं. उनके पास भी बीसीसीआई के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है.
आशीष शेलार: बीसीसीआई के मौजूदा कोषाध्यक्ष आशीष शेलार का नाम भी सचिव पद को संभालने की रेस में नज़र आ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई के सचिव पद की जिम्मेदारी किसे दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -