एक्सप्लोरर
In Pics: जब युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को दी थी रितिका सजदेह से दूर रहने की धमकी, फिर ऐसे हुआ था दोनों में प्यार
Rohit Sharma Love Story: रोहित शर्मा ने युवराज की मुंह बोली बहन रितिका सजदेह से शादी की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि युवराज सिंह ने शादी से पहले रोहित शर्मा को अपनी बहन से दूर रहने की धमकी दी थी.
![Rohit Sharma Love Story: रोहित शर्मा ने युवराज की मुंह बोली बहन रितिका सजदेह से शादी की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि युवराज सिंह ने शादी से पहले रोहित शर्मा को अपनी बहन से दूर रहने की धमकी दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/aa77da962c53bce919a98fe3023d213e1680599134282582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शर्मा, युवराज सिंह और रितिका सजदेह
1/6
![रोहित शर्मा बड़े ही अलग किस्म के खिलाड़ी हैं. फील्ड पर बल्ले से वो काफी आक्रामक नज़र आते हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में वो अक्सर मस्ती-मज़ाक के मूड में रहते हैं. रोहित शर्मा ने 2015 में युवराज सिंह की मुहंबोली बहन रितिका सजदेह से शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/37a1d955fee6ed83408a5151dba3bdd042ce1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शर्मा बड़े ही अलग किस्म के खिलाड़ी हैं. फील्ड पर बल्ले से वो काफी आक्रामक नज़र आते हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में वो अक्सर मस्ती-मज़ाक के मूड में रहते हैं. रोहित शर्मा ने 2015 में युवराज सिंह की मुहंबोली बहन रितिका सजदेह से शादी की थी.
2/6
![युवराज सिंह ने शादी से पहले रोहित को अपनी बहन रितिका सजदेह से दूर रहने की धमकी दे दी थी. हिटमैन ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने यूट्यूब के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में इस बारे में बताया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/7f5f23e851467a1985e79cd0eec315e07f04c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
युवराज सिंह ने शादी से पहले रोहित को अपनी बहन रितिका सजदेह से दूर रहने की धमकी दे दी थी. हिटमैन ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने यूट्यूब के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में इस बारे में बताया था.
3/6
![रितिका सजदेह स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं, इसमें युवराज सिंह उनके क्लाइंट थे. यहां युवराज सिंह और रितिका सजदेह में लगातार मुलाकात होती थी. इसी के चलते युवराज सिंह ने रितिका अपनी बहन बना लिया है. इसके बाद रितिका युवराज को राखी बांधने लगी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/2472bba82fca85da400d418b1d9762bbc0922.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रितिका सजदेह स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं, इसमें युवराज सिंह उनके क्लाइंट थे. यहां युवराज सिंह और रितिका सजदेह में लगातार मुलाकात होती थी. इसी के चलते युवराज सिंह ने रितिका अपनी बहन बना लिया है. इसके बाद रितिका युवराज को राखी बांधने लगी थीं.
4/6
![रोहित शर्मा ने बताया कि किसी शूट के दौरान उनकी और रितिका सजदेह की मुलाकात हुई थी, जहां युवराज सिंह भी मौजूद थे. उसी दौरान युवराज सिंह, रोहित शर्मा के पास गए और उनसे कहने लगे कि वो मेरी बहन है...उससे दूर ही रहना.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/1996fadb62280f4c3867393dc09462fb9319b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शर्मा ने बताया कि किसी शूट के दौरान उनकी और रितिका सजदेह की मुलाकात हुई थी, जहां युवराज सिंह भी मौजूद थे. उसी दौरान युवराज सिंह, रोहित शर्मा के पास गए और उनसे कहने लगे कि वो मेरी बहन है...उससे दूर ही रहना.
5/6
![इसके बाद कुछ और ही हुआ. रितिका रोहित शर्मा की मैनेजर बनीं. धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और दोनों के बीच दोस्ती हुई. ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/7b9ec52113543e9301766d95f3ac689eb1cf4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद कुछ और ही हुआ. रितिका रोहित शर्मा की मैनेजर बनीं. धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और दोनों के बीच दोस्ती हुई. ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला.
6/6
![रोहित शर्मा ने रितिका को मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में प्रपोज़ किया था. इसके बाद दोनों ने 13 दिसंबर, 2015 में शादी कर ली और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/3249da7e9213e5b9437ce49f07d0292a0c185.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शर्मा ने रितिका को मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में प्रपोज़ किया था. इसके बाद दोनों ने 13 दिसंबर, 2015 में शादी कर ली और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.
Published at : 04 Apr 2023 02:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)