एक्सप्लोरर
IND vs BAN: 11 हजार रन बनाकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड; सिर्फ विराट आगे
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ये आंकड़ा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में छुआ.

रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर
1/6

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली. 36 गेंदों में खेली इस पारी में रोहित ने 7 चौके जड़े. इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 11000 रन भी पूरे किए.
2/6

रोहित शर्मा ने इसी के साथ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 261वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ.
3/6

सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर तेंदुलकर ने 276वीं पारी में 11 हजार वनडे रन बनाए थे. उन्होंने 28 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे.
4/6

रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बेहद शानदार रहा है. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी. चैंपियंस ट्रॉफी में इस शुरुआत से रोहित शर्मा खुश होंगे.
5/6

रोहित शर्मा के एकदिवसीय करियर की बात करें तो उन्होंने 269 मैचों में कुल 11029 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 32 शतक और 57 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरे शतक भी जड़े हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन का है.
6/6

वनडे में सबसे तेज 11000 रन पूरे करने की बात करें तो रोहित शर्मा से आगे सिर्फ विराट कोहली हैं. कोहली इस मामले में पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 222वीं पारी में 11 हजार रन पूरे किए थे. कोहली ने ये कारनामा 16 जून 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
Published at : 20 Feb 2025 08:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion