वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा बन सकते हैं भारत के 'सिक्सर किंग'
वनडे क्रिकेट में लंबे-लंबे छक्के जड़ने में माहीर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन और सौरव को पीछे छोड़ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 463 वनडे मैचों में कुल 195 छक्के लगाए हैं.
वहीं इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दूसरे स्थान पर हैं. सौरव ने 311 वनडे मैचों में कुल 190 छक्के लगाए हैं.
इस मामले में रोहित शर्मा अभी तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने महज 188 वनडे मैचों में 186 छक्के लगा चुके हैं और उन्हें सचिन से आगे निकलने के लिए 9 छक्के जड़ने हैं.
रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था, ऐसे में रोहित वनडे सीरीज में बल्लेबाजी के लिए बेताब होंगे.
इस सीरीज में रोहित के पास मौका होगा कि वे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दे.
एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -