Photos: 7 करोड़ की गाड़ियां, 30 करोड़ का घर, जानें रोहित शर्मा की प्रोपर्टी के साथ साल भर की कमाई
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने मैदान पर दमदार प्रदर्शन के साथ-साथ कमाई भी खूब की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित की नेट वर्थ 200 करोड़ के पार पहुंच गई है. उनके पास 30 करोड़ का एक घर है. इसके साथ-साथ कार कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक मैग्जीन के मुताबिक रोहित की नेट वर्थ 214 करोड़ रुपए है. उनके पास 4 बीएचके का एक फ्लैट है. यह मुंबई के वर्ली में है और इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है. रोहित के पास एक और घर था. यह लोनावला में था. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसे बेच दिया गया है.
रोहित के पास करीब 6-7 करोड़ रुपए की गाड़ियां हैं. इसमें लेम्बोर्गिनी, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और टोयोटा की कारें शामिल हैं. रोहित ने कुछ कंपनियों में इनवेस्ट भी किया है. इसके साथ-साथ हाल ही में एक क्रिकेट एकेडमी भी लॉन्च की है.
अगर रोहित की सैलिरी की बात करें तो यह करोड़ों में है. उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 7 करोड़ रुपए सालाना देता है. वे ए ग्रेड के खिलाड़ी हैं. वहीं एक वनडे मैच खेलने पर 6 लाख और एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रुपए मिलते हैं. रोहित को आईपीएल से भी मोटी रकम मिलती है.
बता दें कि रोहित के पास कुल 27 ब्रांड्स हैं. इनसे वे अच्छी कमाई कर लेते हैं. रोहित का एडिडास, रसना, सीएट, जियो सिनेमा, हबलॉट, मैक्स लाइफ और डॉक्टर ट्रस्ट समेत कई ब्रांड्स से टाइअप है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -