हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीक्रिकेटCricketers Love Story: Hardik Pandya से MS Dhoni तक, इन क्रिकेटर्स ने कुछ यूं किया था शादी के लिए प्रपोज
Cricketers Love Story: Hardik Pandya से MS Dhoni तक, इन क्रिकेटर्स ने कुछ यूं किया था शादी के लिए प्रपोज
By : ABP Live | Updated at : 23 Nov 2021 07:01 PM (IST)
क्रिकेटर्स की लव स्टोरी
1/5
रोहित शर्मा ने मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब के ग्राउंड पर रितिका को प्रपोज किया था. इसी ग्राउंड पर रोहित शर्मा ने क्रिकेट खेलना सीखा था.
2/5
हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टानकोविक से शादी की है. हार्दिक ने नताशा को बीच समुंदर प्राइवेट बोट पर प्रपोज किया था.
3/5
महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी साक्षी को विदेशी सरजमीं पर प्रपोज किया था. धोनी ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलने गए थे. साक्षी भी वहां आई थीं. धोनी ने वहीं पर उन्हें प्रपोज किया था.
4/5
जहीर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड सागरिका घोष को आईपीएल 10 के दौरान प्रपोज किया था. तब आईपीएल मैच के बाद एक पार्टी में जहीर ने सागरिका से अपने दिल की बात कही थी.
5/5
जहीर खान की ही तरह हरभजन सिंह ने भी गीता बसरा से अपने दिल की बात आईपीएल सीजन के दौरान ही की थी. 8 महीने डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली थी.