Rohit Sharma: इंसान नहीं, सिक्स हिटिंग मशीन हैं रोहित शर्मा! T20I में छक्कों से लगा दिया रिकॉर्ड्स का ढेर
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121* रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को आप सिक्स हिटिंग मशीन भी बोल सकते हैं, जहां एक तरफ गेंद डालिए और दूसरी तरफ आपको 6 रन मिलते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में 8 छक्के लगाने के बाद रोहित शर्मा ने 'छक्कों' से जुड़े कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.
अफगानिस्तान के खिलाफ 8 छक्के लगाने के बाद रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. हिटमैन ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 86 छक्के जड़े थे. रोहित शर्मा ने 90 छक्के पूरे कर लिए हैं.
इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने में रोहित शर्मा पहले से ही नंबर वन थे. उन्होंने अब तक फॉर्मेट में 190 छक्के लगा लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -