Photos: टीम इंडिया के वतन लौटने के बाद क्या-क्या हुआ? तस्वीरों में देखें पूरी कहानी
गुरूवार तड़के सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ वतन लौटे. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ को बारबाडोस से चार्टर फ्लाइट से दिल्ली लाया गया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, भारतीय टीम को सोमवार को ही बारबाडोस से न्यूयॉर्क जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से बारबाडोस में फंसे रहे. इसके बाद गुरूवार सुबह तकरीबन 6 बजे भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को लेकर चार्टर फ्लाइट नई दिल्ली स्ठित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान फैंस की भाड़ी भीड़ देखी गई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भारतीय खिलाड़ी आईटीसी होटल मौर्या पहुंचे. होटल मौर्या में भारतीय खिलाड़ियों के नाश्ते के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे. इस तरह भारतीय टीम ने आईटीसी होटल मौर्या में नाश्ता किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके बाद भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ से संबंधित लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले. वहीं, अब शाम तकरीबन 5 बजे मुंबई के नरीमन प्वॉइंट्स से विक्ट्री परेड की शुरूआत होगी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -