IND vs ENG: रांची में इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा! ऐसा करने वाले छठे कप्तान बन जाएंगे हिटमैन

अगर भारतीय टीम चौथे टेस्ट में अंग्रेजों को हराने में कामयाब रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रोहित शर्मा खास फेहरिस्त में जगह बना लेंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दरअसल, अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को टेस्ट मैचों में 8 जीत मिल चुकी है. टीम इंडिया के पास रांची में रोहित शर्मा की कप्तानी में नौवां टेस्ट जीतने का मौका है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

रांची टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने 8 टेस्ट जीते. वहीं, इस जीत के बाद रोहित शर्मा पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर की बराबरी कर लेंगे. सुनील गावस्कर के नाम बतौर कप्तान 9 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तानों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को 40 टेस्ट जीत मिली. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 27 टेस्ट जीते. जबकि सौरव गांगुली की कप्तानी में 21 टेस्ट जीत मिली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके बाद फेहरिस्त में मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम है. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 14 टेस्ट जीते. वहीं, सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया को 9 जीत मिली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -