In Pics: 600 छक्के और टी20 में सबसे ज्यादा रन... तस्वीरों में देखें रोहित शर्मा के 7 बड़े रिकॉर्ड्स
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. रोहित शर्मा इंटरनेशनल मैचों में 600 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया. रोहित शर्मा के अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने क्रिकेट इतिहास में 600 छक्के नहीं लगाए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाथ ही रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने अपने 159 इंटरनेशनल मैचों में 205 छक्के लगाए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 80 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 132 छक्के लगाए. यह किसी बल्लेबाज का किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 159 टी20 मैचों में 4145 रन बनाए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
साथ ही रोहित शर्मा 50 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 62 टी20 खेले, जिसमें 50 जीत मिली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
रोहित शर्मा एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 100 फीसदी मैच जीते हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने सारे मैच जीते. भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया था. जबकि फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा रोहित शर्मा 2 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया था, रोहित शर्मा उस भारतीय टीम का हिस्सा थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -