IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टी-20 मैचों में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर हैं 'हिटमैन'
टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा भारत-विंडीज टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इन्होंने 15 मैचों में 43.25 की औसत से 519 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ इनका स्ट्राइक रेट 141 का रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टी-20 मैचों में 62.62 की औसत से 501 रन जड़े हैं. विंडीज गेंदबाजों के सामने इनका स्ट्राइक रेट 154.62 का रहा है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी भारतीय खिलाड़ी ही है. केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 टी-20 मुकाबलों में 58.83 की औसत से 353 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 159 का रहा है.
ईविन लुईस इस लिस्ट में पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं. इस सलामी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 9 टी-20 मैचों में 46 की औसत से 322 रन बनाए हैं. इस दौरान इन्होंने 173.11 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. ये टी-20 में भारत के खिलाफ 2 शतक भी जड़ चुके हैं.
किरॉन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ 14 टी-20 मैचों में 32.44 की औसत से 292 रन जड़े हैं. इसी के साथ पोलार्ड भारत-विंडीज टी-20 मैचों के टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल होते हैं.
इस लिस्ट में छठे पायदान पर लेंडल सिमंस का नाम आता है. सिमंस ने भारत के खिलाफ 9 टी-20 मैचों में 36.71 की औसत से 257 रन बनाए हैं.
भारत-विंडीज टी-20 मैचों में सातवें सबसे सफल बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे हैं. इन्होंने 10 टी-20 मुकाबलों में 222 रन बनाए हैं.
शिखर धवन का इस लिस्ट में आठवां नंबर है. धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 टी-20 मैचों में 193 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -