Rohit Sharma से Rahul Dravid तक, टीम इंडिया के इन 5 कप्तानों के पास है ऐसी लग्जरी गाड़ियां
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के टी-20 और वनडे टीम के कप्तान हैं. रोहित शर्मा के पास स्कोडा लॉरा, बीएमडब्ल्यू M5, मर्सिडीज GLS 350D, बीएमडब्ल्यू X3 जैसी कारें हैं. रोहित शर्मा के पास जो सबसे खास कार है वो करीब सवा तीन करोड़ की लैम्बॉर्गिनी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. कोहली के पास ऑडी की R8 है. इसके अलावा विराट के पास ऑडी की A6 स्पोर्ट्स सलून कार भी है. कोहली के कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर कार भी शामिल है.
बाइक्स के शौकीन महेंद्र सिंह धोनी के पास कई आलीशान चार पहिया गाड़ियां हैं. धोनी के कार कलेक्शन में हमर, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, ऑडी Q7, पजेरो से टोयोटा कोरोला तक जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं.
धोनी से पहले अनिल कुंबले टीम इंडिया के कप्तान बने थे. अपनी जादुई स्पिन से विरोधी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले अनिल कुंबले के पास फोर्ड की एंडेवर और मर्सिडीज बेंज ई क्लास कार है.
अनिल कुंबले से पहले राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. राहुल द्रविड़ के पास भी कई लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में ऑडी Q5, बीएमडब्लू 5 सीरीज और ह्यूंदै की टक्सन जैसी कारें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -