Indian Cricketers Education: कोई हाईस्कूल तो कोई इंटर पास, जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं ये फेमस क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे सदस्य हैं या फिर रहे हैं जिन्होंने बहुता ज्यादा पढ़ाई ना करने के बावजूद देश और दुनिया में जमकर नाम कमाया. इन लोगों ने साबित कर दिया कि अगर हुनर है तो डिग्री मायने नहीं रखती. आइए जानें उन क्रिकेटर्स के नाम जो बेहद मामूली सी पढ़ाई के बाद भी पूरी दुनिया में चर्चित हुए:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सिर्फ इंटर तक पढ़े हैं. 12वीं के आगे पढ़ाई करने की जगह उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया और इस खेल के भगवान भी कहलाए.
टीम इंडिया के कप्तान और दुनिया के सफलतम बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली भी 12वीं तक ही पढ़े हैं. इंटर तक पढ़ने वाले विराट फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं.
अजिंक्य रहाणे पूरी दुनिया में अपने खेल से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. अजिंक्य महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उन्होंने सिर्फ हाई स्कूल तक पढ़ाई की है.
कई दोहरे शतक लगाकर रोहित शर्मा ने अपनी ताकत से पूरी दुनिया को रूबरू करवाया है. रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के जुनून के आगे पढ़ाई को तरजीह नहीं दी औऱ इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ दी.
गब्बर के नाम से मशहूर इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अकसर मैदान में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते नजर आते हैं. शिखर धवन के एजुकेशन की बात करें तो वह 12वीं तक ही पढ़ें हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी बल्लेबाजी से कई अहम मैच जिताने वाले युवराज सिंह भी बहुत ज्यादा एजुकेटेड नहीं हैं. उन्होंने हरियाणा के डीएवी स्कूल से इंटर तक की पढ़ाई की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -