इस खराब आदत के लिए सचिन को पड़ी खूब डांट!
साफ सफाई और शौचालय के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता फैसले के लिए राष्ट्रव्यापी पहल के तहत यूनिसेफ, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और बीसीसीआई ने टीम स्वच्छ क्लीनिक लांच किया. जिसमें एक वीडियो लॉंच किया गया इसे यूनिसेफ और आईसीसी ने तैयार किया है. इसमें कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं. बॉल गंदे में चले जाने पर वह बच्चों को बॉल छूने से रोक रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर टीम इंडिया के लिजेंड और सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे. सचिन यूनिसेफ के गुडविल ब्रांड अम्बेस्डर हैं. उन्होनें इस मौके पर अपनी मां से खाई डांट का ज़्रिक भी किया.
सचिन ने कहा,‘मैं जब छोटा था तब खाना खाने से पहले हाथ नहीं धोता था. क्रिकेट खेलकर जैसे ही घर आता था तो डाइनिंग टेबल पर बैठ जाता था. मम्मी मेरे हाथ धुलवाती थीं और डांटती थीं. उनका शुक्रिया. उनकी वजह से आज स्वस्थ हूं.’
टीम स्वच्छ क्लीनिक्स देश में होने वाले आगामी आईसीसी विश्व टी20 टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी करने वाले प्रत्येक स्थल पर जाएगी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -