सचिन को लेकर वो बवाल, जिसने 65 हजार दशर्कों को मैदान से बाहर करवाया
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. क्रिकेट के भगवान का एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा आज हम आपको बताएंगे, जब उनके रन आउट पर बवाल हो गया था और स्टेडियम में मौजूद 65 हज़ार दर्शकों को बाहर करवाया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये वाक़या हुआ 19 फरवरी 1999 में, जब एशियन टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तावन के बीच मैच खेला जा रहा था. कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे मुकाबले में तब सचिन के रन आउट पर बवाल मच गया था, जब भारतीय खिलाड़ी रन लेते वक़्त शोएब अख्तर से टकरा गए थे.
मुकाबले में टीम इंडिया नाज़ुक स्थिति में पहुंच चुकी थी और ऐसे में फैंस इस तरह से सचिन को रन आउठ होते नहीं देखना चाह रहे थे. इस रनआउट के बाद स्टैंड्स में मौजूद फैंस ने शोएब अख्तर पर बोलतों से लेकर काफी कुछ फेंकना शुरू कर दिया था.
स्टेडियम का माहौल खराब होते देख अंपायर्स ने वक़्त से पहले ही टी ब्रेक घोषित कर दिया और पाकिस्तानी खिलाड़ी को ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया.
फिर अंत में खुद सचिन तेंदुलकर पुलिसकर्मियों और मैच ऑफीशियल्स के साथ मैदान पर और उन्होंने दर्शकों को शांत कराने की कोशिश की और फिर कैसे भी करके स्टैंड्स में मौजूद 65 हज़ार दर्शकों को मैदान से बाहर करवाया गया और तकरीबन तीन घंटों के बाद मुकाबला शुरू हो सका था.
दोबारा मैच सिर्फ 200 लोगों की मौजूदगी में हुआ, जिसमें पुलिस वाले, मैच ऑफीशियल्स, वीआईपी और पत्रकार मौजूद थे. इतना सब होने के बाद अंतत: पाकिस्तान ने 46 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -