Photos: शेन वार्न से भी बेहतर गेंदबाज थे सचिन तेंदुलकर, नहीं हो रहा यकीन तो जानिए ये खास आंकड़ा
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 100 शतक लगाए हैं और वो अब तक ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि सचिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न से भी अच्छे बॉलर थे, तो क्या आप मानेंगे? (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन बल्लेबाजी के साथ-साथ अक्सर गेंदबाजी भी किया करते थे. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 201 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में बॉलिंग के एक मामले में वह दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न से भी आगे हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
शेन वॉर्न ने अपने वनडे करियर में सिर्फ एक मैच में 5 विकेट पूरे किए हैं. वहीं, सचिन तेंदलुकर ने वनडे क्रिकेट में दो बार यह कारनामा किया है. उन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में दो बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
सचिन एक बल्लेबाज थे और शेन वॉर्न एक गेंदबाज थे. सचिन ने बैटिंग में कई कीर्तिमान बनाए हैं, जबकि शेन वॉर्न ने बॉलिंग में कई रिकॉर्ड कायम किए. यह सचिन तेंदुलकर का गेंदबाजी में एक खास आंकड़ा है, जो उन्हें बॉलिंग में वॉर्न से आगे दिखाता है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 664 मैच खेले हैं. इन मैचों की 782 पारियों में उन्होंने 48.52 की औसत से कुल 34357 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक जड़े हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
शेन वॉर्न ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर मे कुल 145 टेस्ट और 194 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 25.41 की औसत से 708 विकेट और वनडे में 25.73 की औसत से 293 विकेट चटकाए हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -