Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Photos: जब सचिन ने ढाका में बांग्लादेश को याद दिलाई थी नानी, बनाया था टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय टीम साल 2004 में बांग्लादेश के दौरे पर गई थी. इस दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं, ढ़ाका टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन तेंदुलकर ने 379 गेंदों पर 248 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. मास्टर ब्लास्टर ने अपनी पारी में 35 चौके लगाए थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
यह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 रनों की पारी खेली थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ढ़ाका टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेश ने पहली पारी में 184 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 526 रनों का विशाल स्कोर बना दिया. इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी 202 रनों पर सिमट गई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस तरह भारत ने बांग्लादेश को पारी और 140 रनों से हरा दिया. भारत के इरफान पठान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इरफान पठान ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में इरफान पठान ने 6 विकेट झटके. इस तरह दोनों पारी मिलाकर इरफान पठान ने 11 विकेट लिए थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -