भारत-श्रीलंका टेस्ट मैचों में इन खिलाड़ियों के बल्ले से बरसे हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर
भारत-श्रीलंका के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. इन्होंने 25 मैचों में 1995 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका औसत 60.45 रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में सचिन के बाद श्रीलंका के महेला जयवर्धने का नाम आता है. इन्होंने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 1822 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका रन औसत 67.48 का रहा है.
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1508 रन बनाए हैं. इनका रन औसत 48.64 का रहा है.
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भारत के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में 1352 रन जड़े हैं. इनका औसत 52 का रहा है.
अरविंदा डी सिल्वा भारत-श्रीलंका टेस्ट मैचों में पांचवे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. इन्होंने 19 मैच खेलकर 1252 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 1239 रन जड़े हैं. लंकाई टीम के खिलाफ इनका औसत बेहद जोरदार रहा है. इन्होंने 72.88 की औसत से रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नंबर सातवां है. इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 17 मैचों में 55.22 की औसत से 1215 रन बनाए हैं.
वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 14 मैचों में 46.26 की औसत से 1064 रन जड़े हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -