OTD: आज ही के दिन 12 साल पहले सचिन ने जड़ा था 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक, लेकिन मैच हार गया था भारत
सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 12 साल पहले अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 100वां शतक जड़ा था. सचिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब 12 साल के बाद भी पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले पहले बैटर हैं. उन्होंने 2012 एशिया कप में 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा था.
सचिन के लिए बेहद खास रहने वाला मुकाबला भारत के लिए काल बना था, क्योंकि टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
सचिन ने 147 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए थे. भारत ने सचिन के शतक की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 289/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. सचिन के अलावा विराट कोहली ने 5 चौकों की मदद से 66 (82 गेंद) रनों की पारी खेली.
लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 49.2 ओवर में 5 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली थी.
टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे तमीम इकबाल ने सबसे बड़ी 70 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा नासिर हुसैन ने 54 और जहुरुल इस्लाम ने 53 रन स्कोर किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -