क्यों सचिन तेंदुलकर ने 2003 का वर्ल्ड कप अंडरवियर में टिशूपपेर डालकर खेला?
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 664 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने बैटिंग में कई तरह की परेशानियों का सामना किया है. वर्ल्ड कप 2003 में सचिन को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2003 के विश्व कप में भारतीय टीम ने सुपर-6 के चरण में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर अपने अंडरवियर में टिशूपेपर डालकर खेले थे. दरअसल, मैच से पहले उनका पेट खराब हो गया था. इस बात का खुलासा तेंदुलकर ने अपनी किताब ‘प्लेइंग इट माई वे’ में किया.
भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया था. इस मैच में पेट खराब होने के बाद भी सचिन तेंदुलकर ने टीम के लिए सबसे बड़ी 97 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था.
सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में करीब 160 मिनट तक बल्लेबाज़ी की थी, इस दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के बीच सचिन को बार-बार ड्रेसिंग रूम जाना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें काफी असहज महसूस हो रहा था.
मैच में सचिन तेंदुलकर की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 292 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 23 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.
वहीं सचिन तेंदुलकर के करियर की बात करें तो 1989 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -