जीत के लिए AUS के बाकी बचे विकेट चटकाने के लिए सचिन ने कुछ इस तरह बढ़ाया टीम का हौसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट का चौथा दिन शुरु हो गया है. जहां टीम इंडिया की कोशिश जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑल-आउट करने की है. वहीं मेज़बान टीम एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करना चाहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज चौथे दिन की शुरुआत हुई है और आखिरी अपडेट तक ऑस्ट्रेलयाई टीम ने भारत के खिलाफ 180 से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि उसके चार बल्लेबाज़ ही आउट हुए हैं.
भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 180 के पार की बढ़त हासिल की हो लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर तारीफ की और कहा है कि हमारे गेंदबाज़ विरोधी टीम से बेहतर है.
सचिन ने एक ट्वीट करते हुए कहा, ''ये देखकर अच्छा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ी के मुकाबले भारतीय गेंदबाज़ ज्यादा अच्छे लग रहे हैं. ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहो.''
सचिन से मिली ये हौसलाअफज़ाई भारतीय गेंदबाज़ों के लिए अच्छी है क्योंकि आज उन्हें एक नए आत्मविश्वास के साथ गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे छह विकेटों को समेटना है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जिसके बाद भारतीय टीम 283 रनों पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की अहम बढ़त मिल गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -