Cricketers Wife Age Gap: इन क्रिकेटर्स ने खुद से काफी बड़ी लड़की से रचाई शादी, कोई पत्नी से 9 तो कोई है 10 साल छोटा
कई ऐसे बड़े क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने खुद से बहुत बड़ी या छोटी उम्र की लड़की अपना जीवन साथी बनाया. इनमें से कुछ क्रिकेटर्स खुशहाल मैरिड लाइफ जी रहे हैं तो कुछ का तलाक हो चुका है. आइए डालें ऐसे क्रिकेटर्स पर एक नजर जो अपनी पत्नियों से उम्र में काफी छोटे हैं:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेंकटेश प्रसाद टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज रहे हैं. सालों तक विरोधियों के विकेट चटकाने वाले प्रसाद साल 1996 में जयंती के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे. वेंकटेश प्रसाद पत्नी जयंती से 9 साल छोटे हैं.
इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और जबरदस्त ऑलराउंडर रहे हैं. इरफान की शादी सबा बेग से हुई है. इरफान पठान अपनी पत्नी सबा बेग से 10 साल छोटे हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शादी हसीन जहां से हुई थी. फिलहाल दोनों का तलाक हो चुका है. हसीन जहां उम्र में मोहम्मद शमी से करीब 10 साल बड़ी हैं. दोनों में से किसी ने भी तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं की है.
शिखर धवन की शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी. आयशा तलाकशुदा थीं. हरभजन सिंह के जरिए शिखर की मुलाकात आयशा से हुई थी. शिखर आयशा से 10 साल छोटे हैं. साल 2021 में दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया.
सचिन तेंदुलकर ने अंजलि तेंदुलकर से प्रेम विवाह किया था. अंजलि पेशे से डॉक्टर थीं. अंजलि सचिन से 4 साल बड़ी हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम अर्जुन है तो बेटी का नाम सचिन ने सारा रखा है. अर्जुन भी पिता की तरह क्रिकेटर बनने की राह पर हैं.
अनिल कुंबले की पत्नी का नाम चेतना कुंबले है. दोनों की शादी साल 1999 में हुई थी. अनिल कुंबले से शादी से पहले चेतना एक बार और शादी कर चुकी थीं, हालांकि कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया था. चेतना अनिल कुंबले से 7 साल बड़ी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -