एक्सप्लोरर
In Pics: बल्लेबाज की टांग तोड़ने से लेकर अंडरवियर में टिशू पेपर रखने तक, भारतीय क्रिकेटरों की अनसुनी कहानियां
भारतीय फैंस के लिए क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है. साथ ही फैंस के बीच अपने चहेते क्रिकेटरों के लिए गजब की दीवानगी देखी जाती है. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे भारतीय क्रिकेटरों से जुड़े 5 मजेदार किस्से.

कपिल देव.
1/5

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में ऐतिहासिक कोलकाता टेस्ट को वीवीएस लक्ष्मण की शानदार की शानदार पारी के लिए याद किया जाता है. इस टेस्ट की दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रनों की पारी खेली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह फिट नहीं था. फिर भी मैच में खेले और रिकॉर्ड 281 रन बना डाले. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने फॉलोअन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को हराया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
2/5

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार श्रीनाथ बल्लेबाज का पैर तोड़ दिया. दरअसल, श्रीनाथ की एक गेंद जिम्बाव्बे के ग्रांट फ्लावर के थाई -पैड पर ज़ोर से टकराई. जिसके बाद ग्रांट फ्लावर को लगा कि उनकी टांगे टूट गई हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
3/5

2003 आईसीसी विश्व कप के 'सुपर 6' मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 97 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया था. लेकिन उस वक्त उनका पेट खराब था और वह खेलने की हालत में नहीं थे लेकिन फिर भी, उन्होंने खेलने का फैसला किया. मास्टर ब्लास्टर ने अपनी किताब में लिखा है कि स्थिति इतनी खराब थी कि मुझे अपने अंडरवियर के अंदर टिशू डालकर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरना पड़ा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
4/5

भारत और इंग्लैंड के बीच 30 जुलाई 1990 को टेस्ट मैच खेला जा रहा था. भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 24 रनों की जरूरत थी. भारत के लिए कपिल देव और नरेंद्र हिरवानी क्रीज पर थे. इसके बाद कपिल देव ने एडी हेमिंग्स लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर भारत को फॉलोअन से बचाया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
5/5

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के एक फैन से जुड़ा मजेदार किस्सा है. दरअसल, द्रविड़ का वह फैन कैंसर से जूझ रहा था. लेकिन वह किसी भी हालात में अपने चहेते राहुल द्रविड़ से मिलना चाहता था. उन्होंने द्रविड़ से बात करने की हरसंभव कोशिश की. इसके बाद एक मेडल के जरिए वह संपर्क करने में कामयाब हो गया. जिसके बाद राहुल द्रविड़ अपने इस कैंसर पीड़ित फैन से मिलने के लिए हॉस्पिटल चले गए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Published at : 17 Jan 2024 06:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion