In Pics: आईपीएल इतिहास के 5 बड़े खिलाड़ी, जो महज एक ही टीम के लिए खेले
आईपीएल 2008 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को खरीदा था. इसके बाद से कोहली लगातार 16 सीजन आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. विराट कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जो महज 1 ही आईपीएल टीम के लिए खेले. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आईपीएल के 6 सीजन खेले. मास्टर ब्लास्टर ने आईपीएल 2008 से आईपीएल 2013 तक मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया. वह मुंबई इंडियंस के अलावा किसी और आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं रहे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2010 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने भारी-भरकम राशि खर्च कर वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड को अपने साथ जोड़ा. उसके बाद कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए लगातार खेलते रहे. वह मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े मैच विनरों में गिने जाते हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में लसिथ मलिंगा की गिनती होती है. लेकिन क्या आ जानते हैं लसिथ मलिंगा 11 सीजन आईपीएल खेले, लेकिन मुंबई इंडियंस के अलावा बतौर क्रिकेटर किसी अन्य टीम का हिस्सा नहीं रहे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल में जसप्रीत बुमराह पहली बार साल 2013 में खेले. इसके बाद से वह लगातार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. यह तेज गेंदबाज पिछले 11 सालों से आईपीएल खेल रहा है, लेकिन मुंबई के अलावा किसी अन्य टीम का हिस्सा नहीं बना. मुंबई इंडियंस की कामयाबी में जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान माना जाता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -