Photos: बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे सचिन, एक टर्निंग पॉइंट ने बना दिया महान बल्लेबाज
अपनी शानदार बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों को घुटनों पर लाने वाले सचिन तेंदुलकर खुद एक गेंदबाज बनना चाहते थे. जी हां, बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरियर के शुरुआती दिनों में सचिन तेंदुलकर के अंदर तेज गेंदबाज बनने की ख्वाहिश थी. अपनी इस ख्वाहिश को लेकर तेंदुलकर मुंबई से चेन्नई पेस अकेडमी पहुंच गए थे.
इस पेस अकेडमी में सचिन को एक टर्निंग प्वाइंट मिला, जिसके बाद उन्होंने बॉलिंग नहीं बल्कि बैटिंग पर अपना सारा ध्यान केंद्रित किया.
दरअसल पेस अकेडमी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेंज गेंदबाज डेनिस लिली ने सचिन तेंदुलकर को तेज गेंदबाजी करने से मना किया.
लिली ने तेंदुलकर को सलाह दी कि उन्हें गेंदबाजी की बजाय बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान लगाना चाहिए. इसके बाद तेंदुलकर ने बैटिंग पर ध्यान लगाया और वह दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक बने.
हालांकि सचिन ने पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में गेंदबाजी की. उन्होंने टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -