In Pics: सचिन तेंदुलकर भी थे अंधविश्वास का शिकार, बल्लेबाजी से पहले हमेशा करते थे यह काम
सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे करियर में अनगिनत अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड को बल्ले से तोड़ने के साथ नए रिकॉर्ड बनाने का काम किया है. वहीं सचिन भी अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले एक चीज हमेशा करते थे. इसे खेल की दुनिया में टोटका या फिर अंधविश्वास की श्रेणी में देखा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन तेंदुलकर जब भी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए तैयार होते थे सबसे पहले बाएं पैर का पैड पहनते थे. इसके बाद वह दायां पैड पहनते थे. सचिन ने पूरे करियर के दौरान इस चीज को फॉलो किया.
साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भी सचिन ने टोटका पूरे टूर्नामेंट के दौरान फॉलो किया. इसमें वह अपने लकी बैट को हर मैच से पहले जरूर सुधरवाते थे. सचिन ने यह बात बाद में स्वीकार की थी कि वह थोड़ा अंधविश्वासी भी हैं.
सचिन तेंदुलकर अभी तक वर्ल्ड क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम पर 30 हजार से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा वह 200 टेस्ट मैच खेलने वाले भी एकमात्र खिलाड़ी हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम पर 51 शतक जबकि वनडे में 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इसी के साथ तेंदुलकर के नाम पर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
सचिन के अलावा उनके साथ ओपनिंग करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी बल्लेबाजी के समय अपने गुरुजी की फोटो जेब में रखते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -