एक्सप्लोरर
Saika Ishaque पहले कर चुकी हैं विकेटकीपिंग, अब WPL में विकेट लेने में सबसे आगे
Saika Ishaque: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की सायका इशाका बॉलिंग में कमाल कर रही हैं. वह अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुकी हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने विकेटकीपिंग भी की है.
![Saika Ishaque: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की सायका इशाका बॉलिंग में कमाल कर रही हैं. वह अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुकी हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने विकेटकीपिंग भी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/7f622d72195ec483579be59597dc5bbc1678854650087366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायका इशाक (फोटो- मुंबई इंडियंस ट्विटर)
1/6
![मुबंई इंडियंस की ऑफ स्पिनर सायका इशाक का नाम इन दिनों सबकी जुबान पर है. वह विमेंस प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अब तक की सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 5 मैच में सर्वाधिक 12 विकेट चटकाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/1f94f04dbd2cb8c362aea37fecd6619ec676a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुबंई इंडियंस की ऑफ स्पिनर सायका इशाक का नाम इन दिनों सबकी जुबान पर है. वह विमेंस प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अब तक की सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 5 मैच में सर्वाधिक 12 विकेट चटकाए हैं.
2/6
![विमेंस प्रीमियर लीग में अपनी बॉलिंग से धमाल मचाने वाली सायका इशाक विकेटकीपिंग भी कर चुकी हैं. इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है. साल 2016 में उन्होंने अंडर-23 में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/58a3be0eca455fbf6fa765eb56cdab45e9f55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विमेंस प्रीमियर लीग में अपनी बॉलिंग से धमाल मचाने वाली सायका इशाक विकेटकीपिंग भी कर चुकी हैं. इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है. साल 2016 में उन्होंने अंडर-23 में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी.
3/6
![इसे सायका इशाक का दुर्भाग्य कहा जाएगा कि उन्हें भारत के लिए अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है. मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने से पहले वह इंडियन ग्रीन विमेन और ट्रेलब्लेजर्स के लिए खेल चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/adef1fc81abca6f000ed9dc0ff615d9919148.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसे सायका इशाक का दुर्भाग्य कहा जाएगा कि उन्हें भारत के लिए अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है. मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने से पहले वह इंडियन ग्रीन विमेन और ट्रेलब्लेजर्स के लिए खेल चुकी हैं.
4/6
![सायका इशाक सीनियर विमेंस टी20 टूर्नामेंट के एक मैच के चलते चर्चा में आईं. इस मुकाबले में उन्होंने बंगाल की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ लगातार दो गेंद पर हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया को आउट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/d1d4d2200e35e09182486bdd11c875c6a1a1a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायका इशाक सीनियर विमेंस टी20 टूर्नामेंट के एक मैच के चलते चर्चा में आईं. इस मुकाबले में उन्होंने बंगाल की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ लगातार दो गेंद पर हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया को आउट किया था.
5/6
![सायका ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. जिसके बाद बंगाल की अंडर-16, अंडर 23 टीम में शामिल हुईं. वह अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट जीतने वाली बंगाल टीम का हिस्सा थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/aa174198bb12bafc9ddec42ed8bbd3a69aeda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायका ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. जिसके बाद बंगाल की अंडर-16, अंडर 23 टीम में शामिल हुईं. वह अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट जीतने वाली बंगाल टीम का हिस्सा थीं.
6/6
![क्रिकेट में पहले विकेटकीपर की भूमिका निभा चुकी सायका इशाक अब घातक ऑफ स्पिनर हैं. वह तेज-तर्रार फील्डर भी हैं. इस सबके बावजूद उन्होंने मोटरसाइकिल चलाना काफी पसंद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/d0405918b1fcf15917ea9c5e8c2a6344f228c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्रिकेट में पहले विकेटकीपर की भूमिका निभा चुकी सायका इशाक अब घातक ऑफ स्पिनर हैं. वह तेज-तर्रार फील्डर भी हैं. इस सबके बावजूद उन्होंने मोटरसाइकिल चलाना काफी पसंद है.
Published at : 15 Mar 2023 10:02 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)