एक्सप्लोरर
T20 World Cup 2024: तो इस खिलाड़ी की वजह से फाइनल नहीं खेल पाए सैमसन, खुद ही किया खुलासा
Sanju Samson Team India: संजू सैमसन ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सैमसन ने बताया कि टॉस से ठीक पहले वे प्लेइंग 11 से बाहर हो गए थे.
![Sanju Samson Team India: संजू सैमसन ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सैमसन ने बताया कि टॉस से ठीक पहले वे प्लेइंग 11 से बाहर हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/a2f2cbee5708f5624e802e38ec66b66c1729579279442344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजू सैमसन
1/6
![टीम इंडिया ने टी20 विश्व क 2024 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. संजू सैमसन फाइनल मैच खेलने वाले थे. लेकिन टॉस से ठीक पहले ही उनका पत्ता गया. सैमसन ने इसको लेकर हाल ही में प्रतिक्रिया दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/874690e980bcd58fd6023b452d86b8441226f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीम इंडिया ने टी20 विश्व क 2024 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. संजू सैमसन फाइनल मैच खेलने वाले थे. लेकिन टॉस से ठीक पहले ही उनका पत्ता गया. सैमसन ने इसको लेकर हाल ही में प्रतिक्रिया दी.
2/6
![एनडीटीवी की एक एक खबर के मुताबिक सैमसन ने फाइनल मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सैमसन ने कहा, ''मुझे फाइनल मैच के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया था. लेकिन टॉस से ठीक पहले वे उसी टीम के साथ गए.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/d549e49744cafa3afbc3021b4b748e8d3aa54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनडीटीवी की एक एक खबर के मुताबिक सैमसन ने फाइनल मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सैमसन ने कहा, ''मुझे फाइनल मैच के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया था. लेकिन टॉस से ठीक पहले वे उसी टीम के साथ गए.''
3/6
![टी20 विश्व कप का फाइनल मैच सैमसन खेलने वाले थे. लेकिन रोहित शर्मा ने टॉस से ठीक पहले प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया और सैमसन बाहर रह गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/9943be197babd9b9e0a5beccc86c8f456ad95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टी20 विश्व कप का फाइनल मैच सैमसन खेलने वाले थे. लेकिन रोहित शर्मा ने टॉस से ठीक पहले प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया और सैमसन बाहर रह गए.
4/6
![भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच में सैमसन की जगह ऋषभ पंत खेले. पंत फाइनल मैच में जीरो पर आउट हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/1475d70b0ace4f1c290ba61a531c48f5c6093.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच में सैमसन की जगह ऋषभ पंत खेले. पंत फाइनल मैच में जीरो पर आउट हो गए थे.
5/6
![सैमसन ने बताया कि रोहित शर्मा ने उनको यह जानकारी दी थी कि प्लेइंग इलेवन में पंत रहेंगे. हालांकि रोहित ने इसको लेकर सैमसन को समझाया भी कि ऐसा क्यों किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/feae68c2b607ca482bd13acf52f0535be1359.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैमसन ने बताया कि रोहित शर्मा ने उनको यह जानकारी दी थी कि प्लेइंग इलेवन में पंत रहेंगे. हालांकि रोहित ने इसको लेकर सैमसन को समझाया भी कि ऐसा क्यों किया जा रहा है.
6/6
![बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली ने 76 रनों का योगदान दिया था. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/4376ecdce95b6fc0921efbcf63622ffc1cb08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली ने 76 रनों का योगदान दिया था. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी थी.
Published at : 22 Oct 2024 12:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)